
कविताओं की लो संग जलाए दीपावली के दीप महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठ आयोजित
मोहाली 31 अक्तूबर (विजय)। महिला काव्य मंच चंडीगढ़ ट्राई सिटी की मोहाली इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी आज जूम एप पर आयोजित की गई। गोष्ठी की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय मोहाली की नौंवी कक्षा की बच्ची अंजलि वर्मा ने सरस्वती वंदना से की। मंच का संचालन मोहाली इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती दिलप्रीत चाहल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभजोत कौर ने की जो मोहाली इकाई की अध्यक्ष हैं। अंजलि वर्मा, सुनीत मदान, मोनिका राठौर, कार्तिका सिंह , नीरजा शर्मा,दिलप्रीत दीपाली, दविन्द्र कौर ,दिलप्रीत चाहल, बलजिनदर कौर शेरगिल और प्रभजोत ने अपनी रचनाओं के लफ्जों संग मंच को रोशन कर दिया ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button