
मोहाली में साईकलिंग ट्रैक बनाने के लिए रास्ता हुआ सपाट
मोहाली 3० अक्तूबर (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू विकास कामों की लगातार झड़ी लगा रहे हैं और विकास पक्ष से मोहाली के निवासियों को इस के बाद एक दीवाली के तोहफे दे रहे हैं। इसी कड़ी में जहाँ मोहाली के अलग अलग पार्कों में कसरत के लिए ओपनर जिंम लगाए जा रहे हैं वहाँ मोहाली नगर निगम की तरफ से साइकिल सवारों के लिए साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। इस सम्बन्धित वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में एस्टीमेट के पास करके साइकिल ट्रैक बनाने को परवानगी दी गई है। साइकिल ट्रैक के इस पहले पड़ाव के लिए 81 लाख रुपए रखे गए हैं। इस सम्बन्धित आज मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने एयरपोर्ट रोड का दौरा भी किया जहाँ पहले पड़ाव अधीन साइकिल ट्रैक बनाया जाना है। इस मौके डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी विशेष तौर पर उन के साथ थे। इस सम्बन्धित बातचीत करते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली में ट्रैफ़िक लगातार बढ़ता जा रहा है और इस के साथ साइकिल सवारों के साथ सडक़ी हादसे भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लिए वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में प्रस्ताव ला कर साइकिल ट्रैक बनाने का एस्टीमेट के पास किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले पड़ाव के अंतर्गत एयरपोर्ट रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र फेस- 8 बी से स्पाईस चौक की तरफ से होता हुआ मोहाली गाँव तक यह साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा जिस पर 81 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे।
मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि इस सडक़ पर बड़ी संख्या में उद्योग से कामगार आते हैं जो साइकिलों पर सवार होते हैं। इस सडक़ पर ट्रैफ़िक बहुत ज़्यादा बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि इसी तरह बलौंगी वाले की तरफ से भी बड़ी संख्या कामगार साइकिलों पर इस सड़क पर आते हैं जिन की सुरक्षा के लिए यह साइकिल ट्रैक बनाना समय की ज़रूरत है।
इस साथ साथ मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि सेहत पक्ष से जागरूक लोग साईकलिंग भी करते हैं जिससे वह फिट रह सकें परन्तु बढ़ता हुआ ट्रैफ़िक उन के लिए भी समस्या पैदा करता है। यह साइकिल ट्रैक उन को भी पूरी सुविधा देगा कि वह सुरक्षित ढंग के साथ साईकलिंग कर सकें। उन्होंने कहा कि मोहाली में साईकलिंग क्लब भी बने हुए हैं जिन की साइकिल ट्रैक बनाने की पुरजोर माँग रही है जिस को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव के मुकम्मल होने के बाद पूरे शहर में साईकलिंग ट्रैक बनाए जाएंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button