
मोहाली पुलिस की बड़ी कामयाबी.. 4 हजार पेटी के करीब नकली शराब बरामद, दो किया गिरफ्तार
मोहाली 31 अक्तूबर (pawan kumar mohali )। मोहाली पुलिस ने छापेमारी करके एक दो नहीं बल्कि हजारों पेटी नकली शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान मोहाली पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार करके उनसे गहराई से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही शराब बनाने वाली फैक्टरी व मालिकों के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेगी।
उपरोक्त मामले में रविवार को दोपहर को मोहाली के एसएसपी नवजोत सिंह माहल से आयोजित प्रैसवार्ता मे बताया कि पंजाब के डीजीपी के दिशा-निर्देशानुसार नखा-खोरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान जगह-जगह पर नाकाबंदी आदि करके चैंकिंग की जा रही है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बुरे अनसरों के खिलाफ छेड़ी गई विशेष मुहिम के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को काबू करके उसकी निशानदेही पर एक ट्रक दो कैंटर सहित विभिन्न बा्रंडों की डप्लीेकेट शराब की 3 हजार 959 पेटियां शराब बरामद करवाने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि शराब की यह बरामदगीसमूचे पंजाब में से सबसे बड़ी बरामदगी होगी।
मोहाली एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी अकाशदीप औलख और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू मोहाली की निगरानी में थानेदार कुलवंत सिंह इंचार्ज पुलिस चौकी फेस-6 मोहाली और सहित पुलिस पार्टी के फेस-6 मोहाली में आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों के संबंध में नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस पार्टी को गुप्तचर से सूचना मिली कि कैंअर जो कि फल सब्जियां के क्रेटों के नीचे शराब छिपा कर ले कर आ रहा है जिस पर पुलिस हरकत में आई मोहाली पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना मुताबिक कैंटर को जांच के लिए रोका जिसमें सवार व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण कुमार निवासी हैथोवाल जिला लुधियाना बताया। चैकिंग के दौरान कैंटर से लोड 364 फल सब्जियों वाले खाली क्रेट पाए गए। जो कि खाली के्रटों को साइड करके चैक किया गया तो पुलिस को क्रेटों के नीचे छिपा कर रखी 52० पेटियां डुप्लीकेट शराब मार्का नैयना विस्की सेल फॉर चंडीगढ़ ओनली बरामद होने पर उक्त कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बरामद हुई शराब पर डुप्लीकेट शराब के ढक्कन पर उतराखंड एक्साइज का लेबल लगा हुआ है जबकि बोतल पर फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कृष्ण कुमार की प्राथमिक पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह शराब दिव्य खन्ना उर्फ विक्की निवासी जीरकपुर सप्लाई कर रहा था। कृष्ण कुमतार की निशानदेही पर मोहाली पुलिस पार्टी की ओर से गांव महौड़ा जिला अंबाला हरियाणा में बिक्रम इंटरप्राइज गोदाम में छापेमारी करके गोदाम में शराब से लोड हुए ट्रक और कैंटर को कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनो वाहनों में डुप्लीकेट याराब की 3 हजार 439 पेटिया शराब की विभिन्न बा्रंड वाली लोड थी जिस पर विक्की निवासी रॉयल मोतिया सिटी जीरकपुर को मामले में नामजद करके गिरफ्तार किया गया है। उनहोंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच के दौरान इस शराब की तस्करी के मामले में इनके साथ जुड़े अन्य व्यक्तियो की समुलियत बारे और यह शराब कहा कहां ले जा कर बेचनी थी, के बारें में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से और भी खुलासे होने की संंभावना है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button